
*भीलवाडा (Bhilwara)* भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा द्वारा हमारी परंपराओं का आईना संस्कृति सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह के अंतर्गत द्वितीय दिवस पर वरिष्ठ नागरिक भवन पर अपराह्न 2.30 बजे पारंपरिक अंताक्षरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भजन, शादी-ब्याह, जच्चा-बच्चा, राती-जगा, देश भक्ति आदि गीतों पर आधारित रहा। इस कार्यक्रम में 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें धर्म पर आधारित प्रश्नोत्तरी भी रखी गई। कार्यक्रम में 60 मातृशक्ति की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में गुणमाला अग्रवाल, संस्कृति सप्ताह प्रभारी शारदा चेचाणी, भगत शाखा से किरण सेठी, मदन खटोड़, कैलाश सोमानी, ओमप्रकाश भूतड़ा, सुरेश रावत, अमित काबरा, रामेश्वर सोमानी, प्रवीण बोहरा, कैलाश शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशा दरगड व सुनीता नराणीवाल द्वारा किया गया। अंत में महिला संयोजिका मधु लढ़ा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
