
पाली (Pali) श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली की मातृशक्ति महिला मण्डल की सदस्याओं ने जांगिड़ समाज भवन दुर्गादास नगर पाली में एकत्रित होकर महिला मंडल अध्यक्ष पद पर सर्वसहमति से एक स्वर में तरूणा धामू का नाम चयन किया गया। जिस पर समिति अध्यक्ष रामचन्द्र पिडवा द्वारा समाज की और से महिला मण्डल अध्यक्ष पद पर धामू को मनोनित किया गया। समिति कोषाध्यक्ष पारसमल बूढल और युवा मंडल अध्यक्ष सुरेश मोजूद रहे।श्री तरूणा धामू के महिला मण्डल अध्यक्ष मनोनित होने पर समाज की मातृशक्ति में हर्ष एवं उल्लास व्याप्त हुआ है। महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति अयोध्या ओर मौजूद मातृशक्ति ने बधाई देते हुए कहा कहां की धामू का चयन उसकी निष्काम समाज सेवा का प्रतिफल है । धामू के नैतृत्व मे समाज की मातृशक्ति में एकता और अपनत्व का भाव जागृत होगा।इस अवसर पर अयोध्या गोठडीवाल, राजरानी ड़िगोरिया, यशोदा किन्जा, सुखीदेवी, सपना नागल, अरुणा जोपिग, पार्वति किंजा, नर्मदा किंजा, संगीता नागल, भगवतिदेवी, शांतिदेवी, रामी धामु, पुष्पादेवी, अरुणा, उगीयां नागल, हिरा डिगेरिया, विमा जोपिग, दिपा किंजा, ललिता, उर्मिला, उगीया छड़ियां, रेखा छड़ियां सहित समाज की कई माताएं और बहनें मोजूद रही।
रिपोर्ट – घेवरचन्द आर्य
