
सन्त से सैनिक बड़ा होता है: प्रतापपुरी जैसलमेर (Jaisalmer) जिला पूर्व सैनिक संस्था के तत्वावधान में 1971 के भारत पाक युद्ध की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में श्री जवाहिर छात्रावास प्रांगण में विजय दिवस समारोह गरिमामय माहौल में समारोहपूर्वक मानाया गया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियो का सम्मान व स्वागत किया गया। इस अवसर पर वीर शहीदों के शौर्य बलिदान को याद किया। समारोह मे युद्ध विजेताओ, पदघ्क विजेताओं व शहीद परिवार के प्रतिनिधियो का सम्मान किया गया।मुख्य अतिथि पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने कहा कि देशवासी वीर शहीदों के शौर्य व बलिदान को कभी भुला नहीं पाएंगे। महंत प्रतापपुरी महाराज ने कहा कि संत और सैनिक एक सिक्के के दो पहलू होते हैं। सन्त धर्म की रक्षा करता है और सैनिक देश की रक्षा करता है। सन्त से सैनिक बड़ा होता है। पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने कहा कि मैं पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। समारोह की अध्यक्षता कर रहे लेफ्टिनेंट कर्नल वीके सिंह ने विजय दिवस पर उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया व वीर शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की। विशिष्ट अतिथि संस्था अध्यक्ष सगतसिंह आईंता ने कहा कि 16 दिसम्बर का दिन भारत वर्ष में सबसे बड़ा दिन है। 1971 भारत याक युद्ध में बांग्लादेश आजाद हुआ व पाकिस्तान को धूल चटा दी इसके साथ ही 1962, 1965 व कारगिल युद्ध में भारतीय सेना विजय रही।पूर्व यूआईटी चेयरमैन उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि वीर सैनिकों के शौर्य व बलिदान की बदौलत ही 1971 के युद्ध में 93 हजार के आस पास पाक सैनिको ने घुटने टेक दिये। रिटायर्ड कर्नल ए.आर. पंवार ने कहा कि 1971 का युद्ध हमारे सैनिकों के बहुत ही दर्दनाक दिन थे। हमारे सैनिको ने कई दर्द झेले। तेरह दिन में पाक सेना को धूल चटा दी तथा एक लाख से भी ज्यादा पाक सैनिको ने भारतीय सेना के आगे घुटने टेक दिए।निवर्तमान जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी ने वीर शहीदों को नमन करते हुए मातृशक्ति को प्रणाम करते हुए इतने बड़े आयोजन के लिए आयोजको व भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया। जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा कि हमारे देश के पूर्व जाबांज सैनिकों के जोश व शौर्य को हमेशा याद रखा जायेगा। भाटी ने कहा हमारे सैनिकों ने मात्र 13 दिन में ही पाक सैनिकों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उन्होने पूर्व सैनिकों को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से बालिका सैनिक स्कूल का शुभारंभ हो चुका है। इसके साथ ही जीरे कीमण्डी जैसलमेर में खोली गई है।लालाराम चौधरी ने देश भक्ति गीत, “अब तुम्हारे हवाले वतन गाकर ” समारोह में चार चाँद लगा दिये। विजय दिवस समारोह में सराहनीय योगदान देने के लिए भेरुसिंह डांगरी पूर्व सरपंच, जनकसिंह भाटी निवर्तमान प्रधान फतेहगढ़, लखसिंह भाटी पूर्व उप प्रधान चांदन, रूपसिंह खारा, पूर्व पार्षद सूरजपाल सिंह भाटी, विशनसिंह लोद्रवा, पत्रकार पृथ्वीराज शर्मा का सम्मान किया गया। समारोह का संचालन दलपतसिंह भाटी ने किया। जिला पूर्व सैनिक संस्था सचिव तुलछसिंह सोनू व पूर्व सैनिक संस्था अध्यक्ष जुगतसिंह भाटी सोनू ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
