
बाड़मेर (Barmer) गोपालन, देवस्थान एवं पशुपालन मंत्री तथा बाड़मेर जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं, विकास परियोजनाओं, उपलब्धियों, कार्यक्रमों सहित स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट, सड़क सुरक्षा स्टॉल और जिले के पंच गौरव पर आधारित लगी हुई स्टॉल्स का अवलोकन किया। प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने ‘‘नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान‘‘ का संदेश देती विकास प्रदर्शनी में राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों, योजनाओं से संबंधित प्रकाशन, विकास कार्यों के मॉडल, फोटो-वीडियो पैनल सहित महत्वपूर्ण सामग्री का अवलोकन किया। उन्होंने उपयोगी सूचनाओं से सुसज्जित जिला स्तरीय प्रदर्शनी की सराहना करते हुए उपस्थित अधिकारियों को कहा कि आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें और उन्हें लाभान्तिवत करने की मंशा के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी से आमजन को सरकार के कल्याणकारी फैसलों, कार्यक्रमों, नीतियों और योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। इस दौरान चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, जिला कलक्टर टीना डाबी, जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, समाजसेवी दिलीप पालीवाल,दीपक कड़वासरा,रमेशसिंह इंदा, महावीर सिंह चूली, देवीलाल कुमावत सहित विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा आमजन उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से लगाई गई इस प्रदर्शनी में कृषि, पशुपालन सहकारिता, पीएचईडी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, स्वायत्त शासन, नगरीय विकास, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा, शिक्षा, उद्योग एवं वाणिज्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, गृह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आयोजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, वन, पर्यटन सहित अन्य विभागों की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों, योजनाओं एवं उपलब्धियों को फ्लैक्स पैनल के माध्यम से दर्शाया गया है। यह जिला स्तरीय प्रदर्शनी 18 दिसंबर तक चलेगी। इसमंे आमजन प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
