
बाड़मेर (Barmer) राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, समाजसेवी दिलीप पालीवाल ने वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ जिला कलेक्ट्रेट परिसर में झाडू लगाकर इस अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्ट्रेट में स्थित विभिन्न कार्यालयों सहित सभी राजकीय कार्यालयों में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने साफ-सफाई की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने कहा कि सरकारी कार्यालय परिसरों में स्वच्छता बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए हम सबको मिलकर अपने-अपने कार्यालयों में स्वच्छता अभियान नियमित रूप से चलाते रहना चाहिए। इससे न केवल कार्य में दक्षता और कार्य क्षमता बढ़ती है बल्कि सकारात्मक कार्य संस्कृति का माहौल बनता है। उन्होंने खुद खड़े होकर राजस्व शाखा, कार्मिक शाखा, लेखा शाखा सहित भू-अभिलेख शाखा में सफाई करवाई। कार्मिकों की ओर से अपने-अपने कमरों की साफ-सफाई के साथ फाइलों और रिकॉर्ड्स को व्यवस्थित किया गया। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त श्रवणसिंह राजावत, संस्थापन अधिकारी हस्तीमल राठौड़,तहसीलदार आंबाराम बोसिया, टीलसिंह महेचा,समाजसेवी देवीलाल कुमावत सहित जिला कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
