
राजसमन्द (Rajsamand) राजस्थान प्रदेश में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले की सभी विधानसभाओं में विकास रथों का संचालन किया जा रहा है। ये विकास रथ विधानसभाओं की पंचायतों में भ्रमण करते हुए सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचा रहे हैं।जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ,ने बताया कि इसी क्रम में राजसमन्द जिले की चारों विधानसभाओं—नाथद्वारा, राजसमन्द, कुंभलगढ़ एवं भीम में विकास रथ पंचायतों में पहुँच रहे हैं, जहाँ आमजन द्वारा इनका बड़े जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग विकास रथ के माध्यम से प्रदेश सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। जिले में विकास रथों को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा भाजपा पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहाँ पर भी विकास रथ आ रहे है उनको पूर्ण व्यवस्था के साथ आमजन के साथ जोड़ते हुए अपना योगदान दे ।उन्होंने आगे कहा कि विकास रथ कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग एवं सक्रिय योगदान रह रहा है। विकास रथ अभियान से आमजन में सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ रही है तथा लाभार्थी योजनाओं से सीधे जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी व मंडल पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण जिम्मेदारी के साथ उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
