
बालोतरा (Balotara) जिला मुख्यालय खेड़ रोड स्थित बालोतरा के परिसर में शहीद छगन मेघवाल के 54 वे बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का को विधायक डॉ अरुण चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष भरत मोदी, नगर परिषद के पूर्व प्रतिपक्ष नेता मदन राज चोपड़ा, पुरस्कृत शिक्षक फोरम बालोतरा बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार, कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी के डायरेक्टर बाबूलाल नामा, कृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे, भाजपा नेता गोविंद सिंह कालुडी, अंबेडकर जयंती समारोह सेवा समिति के अध्यक्ष नेमीचंद बारूपाल, मालाराम बागुण्डी, मोहनलाल बारूपाल, मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान मूंगडा रोड बालोतरा के जिला अध्यक्ष आसुराम बोखा, हंसराज बारूपाल, जैसाराम बारूपाल, पेंटर ढलाराम बोस, भाजपा नगर अध्यक्ष योगेश गहलोत सहित गणमान्य लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीद छगन मेघवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर विधायक डॉ अरुण चौधरी ने कहा कि भारत पाक के 1971 के युद्ध में सिविलियन ड्राइवर के रूप में शहीद छगन मेघवाल वीरगति को प्राप्त हुए। बालोतरा का नाम रोशन किया। इस अवसर पर शहीद छगन मेघवाल अमर रहे के नारे से वातावरण गुंजायमान हो गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सुरेश बोस, गौतम भाटी, उर्मिला देवी, अनीता, सुरेश बारूपाल, भटाराम मेघवाल ,जगदीश, टीकम भाई मिस्त्री, जीतू प्रजापत, नर्सिंग ऑफिसर मोहनलाल बोखा, हजारीमल बागुंडी सहित गणमान्य लोगों ने प्रतिभा पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन नेमीचंद बारूपाल ने किया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
