
बाड़मेर (Barmer) सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से बाड़मेर शहर में कार्यरत समस्त ई-मित्र सेंटरो का औचक निरीक्षण किया जा रहा है l सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक कमलेश कुमार ने बताया कि इसके लिए दो निरीक्षण दलो का गठन किया गया है l इसमें तीन- तीन सदस्यों को शामिल किया गया है l जो शहर के समस्त ई-मित्र सेंटरो का निरीक्षण का कार्य संपादन करेंगे। उन्होंने बताया कि निरीक्षण दल की ओर से शुकवार को 13 ई-मित्र सेंटरो का निरीक्षण किया गया l उन्होंने बताया कि अब तक 40 से अधिक सेंटरो का निरीक्षण किया है l इसमें कई सेंटरो पर रेट चार्ट और कॉ-ब्रांड बैनर नहीं पाए जाने एवं निर्धारित स्थान की बजाय अन्य स्थान पर बैठने पर नियमानुसार शास्ति और नोटिस दिए गए l उनके मुताबिक अब तकबीअनियमित सेंटरो पर 6000 रूपये से अधिक की पेनेल्टी आरोपित की गई और निर्धारित स्थान पर बैठकर कार्य करने के लिए पाबंद किया गया। संयुक्त निदेशक ने बताया कि सभी ई-मित्र सेंटर धारक सरकार की ओर से निर्धारित दर से कार्य करे l सेंटर पर रेट चार्ट और कॉ-ब्रांड बैनर लगा हो, सरकार की ओर से ई-मित्र पोर्टल पर उपलब्ध समस्त सेवाओ की जानकारी होना और आमजन को उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करे। जो ई-मित्र सेंटर नियमों का पालन नही करेंगे उनके विरूद्व नियमानुसार शास्ति, ई-मित्र आई-डी निलम्बित अथवा बंद करने की कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
