
बाड़मेर (Barmer) स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम प्रशिक्षण हेतु आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।सीएमएचओ डॉ विष्णुराम विश्नोई ने बताया कि एएनएम प्रशिक्षण हेतु कुल 1509 सही आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए। मेरिट, पात्रता एवं निर्धारित मानदंडों के आधार पर 248 अभ्यर्थियों को जिला मुख्यालय पर काउंसलिंग के लिए बुलाया गया।काउंसलिंग प्रक्रिया पूरे दिन जारी रही। साँय 5 बजे तक कुल 89 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया, जहाँ उनके मूल दस्तावेजों का सत्यापन, पंजीकरण एवं प्रशिक्षण से संबंधित विवरण समझाए गए। अधिकारियों की टीम द्वारा संपूर्ण प्रक्रिया को व्यवस्थित, पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित किया गया।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, काउंसलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के बाद अगले चरणों की कार्रवाई निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरी की जाएगी। विभाग जल्द ही चयनित अभ्यर्थियों की प्रक्रियाओं की जानकारी जारी करेगा।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
