
जैसलमेर (Jaisalmer) फतेहगढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत पाबनासर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान लैब का उद्घाटन कियागया कार्यवाहक संस्था प्रधान दीनाराम सुथार ने बताया कि सेंबकॉर्प कंपनी अधिकारी सुहाष दशरथ कुंज के करकमलो से विज्ञान लेब का उद्घाटन किया गया विद्यालय परिवार द्वारा मंच पर उपस्थित अतिथियों को शाफा पहनाकर शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह तथा गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया गया सुहास दशरथ कुंज हेड विंड टेक्नोलॉजी ने संबोधित करते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे विज्ञान विषय के प्रति रुचि जागृत करने, प्रयोग द्वारा सिद्ध कर विज्ञान सीखने में कंपनी द्वारा लगाई गई साइंस लैब उपयोगी सिद्ध होगी हम इस विद्यालय के लिए तथा विद्यार्थियों के बेहतर करने के लिए और बेहतर कार्य करेंगे इसका लाभ विद्यार्थियों को दिलाएंगे इस अवसर पर गांव के मोडाराम लुंबाराम भारुराम पंवार, गोविंदराम डावराराम, फकीराराम,भैराराम, खेताराम देवपाल, रमेशदान,नक्कूराम जयपाल,आदाराम चौहान सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे विद्यालय के वरिष्ठ प्रबोधक विक्रमसिंह, विनोदकुमार, रतनलाल ठाकरराम रामसिंह मीणा का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन दीनाराम सुथार ने किया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
