
राजसमंद (Rajsamand) जिले केआमेट ,पंचायत समिति आमेट के प्रधान अणछी देवी गुर्जर के 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर पंचायत समिति आमेट के समस्त स्टाफ द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रधान अणछी देवी गुर्जर,उप प्रधान सज्जन सिंह सोलंकी का सम्मान किया गया। विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर ,ने बताया कि प्रधान द्वारा अपने कार्यकाल में सभी को साथ लेकर सहयोगात्मक भावना से कार्य करने पर सभी स्टाफ की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रधान प्रतिनिधि ने अपने विदाई संबोधन में भावुक होते हुए बताया कि 5 साल का कार्यकाल सकुशल पूर्ण करने पर समस्त पंचायत समिति परिवार एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सहयोग प्रदान करने पर शुक्रिया अदा किया ओर बताया कि 5 वर्ष के कार्यकाल में संपूर्ण ब्लॉक में विशेष कर पेयजल, स्वच्छता, सड़के,श्मशान घाट, पंचायत समिति कार्यालय का नवीनीकरण सहित मनरेगा में ब्लॉक रोड,आधारभूत जल संवर्धन,व्यक्तिगत लाभ के सहित ग्रामीणों की मांग पर कई आवश्यक कार्य करवाए गए। प्रधान द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान करने पर कुंभलगढ़ आमेट विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उप प्रधान सज्जन सिंह सोलंकी ने बताया कि विधायक एवं प्रधान के सहयोग से ग्रामीणों की मांगों पर सकारात्मक निर्णय करते हुए कहीं बड़े कार्य करवाए गए। कार्यक्रम में विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर, हजारीलाल गुर्जर प्रधान प्रतिनिधि मौजूद थेसहायक विकास अधिकारी घनश्याम सिंह राव,सहायक प्रशासनिक अधिकारी हेमेंद्र शर्मा, मुकेश मेहता,अभिषेक शर्मा,भूपेंद्र शर्मा, सुरेश लखारा,नर्बदा कंवर राव, कांता देवपुरा,ममता शर्मा,प्रदीप बटवाल आदि समस्त स्टाफ मौजूद था।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
