
पाली (Pali) विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल पाली की संयुक्त बैठक सिंधी कॉलोनी स्थित गणेश स्कूल में प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रम के तहत रविवार 21 दिसम्बर को शहर में विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल का शौर्य संचलन निकालने का निर्णय लिया गया। बजरंग दल पाली शहर प्रखंड संयोजक कैलाश कुमावत ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा शौर्य व शक्ति प्रदर्शन हेतु 21 दिसंबर को पाली शहर के मुख्य मार्ग से कदमताल करते हुए हाथों में दंड के साथ शौर्य संचलन निकाला जाएगा ।प्रचार प्रमुख मनीष सैन ने बताया कि बैठक में जिला मंत्री बाबूलाल कुमावत, जिला सह मंत्री प्रवीण परिहार, प्रखण्ड सह संयोजक श्रवण भीलवारा, जिला सह संयोजक राकेश कुमावत, हरीश सोनी, हेमन्त तनवानी, देवराज ओढ़, अशोक बंजारा, रमेश थावानी, रामसुख पायक, दुर्गेस चौहान, गणेश कुमावत, गोविंद मेगवाल, प्रताप सिंह, भावेश राठौड़, अक्षय राठौड़, महेश वैष्णव, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – घेवरचन्द आर्य पाली
