
जैसलमेर (Jaisalmer) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ईट राइट इंडिया अभियान के तहत शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी किशनाराम ने बालिकाओं को पौष्टिक भोजन के लाभ व जंक फूड के नुकसान बताए , उन्होंने मोटे अनाज, सही पोषण व सुरक्षित भोजन की आदतों और संतुलित आहार के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बालिकाओं को बताया कि आज के दौर में जंक फूड और खानपान की गलत आदतें स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई हैं। उन्होंने बताया कि बचपन से ही सही खानपान के महत्व व सही जानकारी हमे बच्चो को प्रदान की जानी चाहिए, कड़वासरा ने बताया कि पैकेजिंग वाले खाद्य पदार्थ खरीदते समय एक्सपायरी डेट आदि अवश्य देखें। तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के बारे में दी विस्तार से जानकारी आयोजित कार्यक्रम में उमेश आचार्य ने बालिकाओं को तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों व बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 3.0 अंतर्गत तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित किया, विद्यालय के प्राचार्य विनोद छंगानी की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का मंच संचालन उप प्राचार्य अरुणा व्यास द्वारा किया गया , इस अवसर शुद्ध आहार, मिलावट पर वार संबंधी पोस्टर प्रदर्शित किए गए तथा विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के लिए पेम्प्लेट्स का वितरण भी किया गया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
