
राजसमंद (Rajsamand) नव प्रभात पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिसमें सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। निबंध का विषय”आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए”रखा गया l इस पर विद्यार्थियों ने निबंध लिखा l निबंध प्रतियोगिता में कक्षा-9 से कक्षा12 तक अंग्रेजी माध्यम प्रथम स्थान दिव्यांजली बुनकर, द्वितीय स्थान नेहल कुंवर,तृतीय स्थान सोनाक्षी कुमावत और कक्षा -9 से कक्षा12 तक हिंदी माध्यम प्रथम स्थान कोमल पालीवाल,द्वितीय स्थान ऋतु पालीवाल और तृतीय स्थान विजयलक्ष्मी कीर एवं कक्षा- 6 से कक्षा8 तक अंग्रेजी माध्यम प्रथम स्थान लविना पालीवाल, द्वितीय स्थान मानवी माली, और तृतीय स्थान दीपिका माली एवं कक्षा- 6से कक्षा 8 तक हिंदी माध्यम में प्रथम स्थान फाल्गुन कीर, द्वितीय स्थान विवेक पुरबिया, और तृतीय स्थान कृश कुमावत, विजेता रहे। जो विजेता रहे उन विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य शंभू लाल दशोरा, निर्देशक राजेंद्र कुमावत ,अजीत सिंह चौहान, मीनाक्षी कुमावत, तारा बारिया, देवेंद्र गायरी, छन्नू गोरवा, इन अध्यापक एवं अध्यापिकाओं द्वारा पारितोषिक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
