
चौहटन (Chautan) निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यभर में चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत चौहटन विधायक एवं बीएलए-प्रथम आदूराम मेघवाल ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में बीएलओ के साथ घर-घर पहुंचकर मतदाता सूचियां को अपडेट करने हेतु आमजन से आह्वान किया। विधानसभा क्षेत्र के कई बीएलओ से दूरभाष पर बात कर उनसे प्रगति रिपोर्ट भी प्राप्त की। चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने सांवलोर बीएलओ मांगीलाल के साथ पलीवालों की ढाणी स्थित कंवराराम के घर पहुंचकर एसआईआर फॉर्म भी वितरित किए। परिवार के हर सदस्य के दो-दो नवीनतम फोटो भी मांगे। बीएलओ के साथ विधायक मेघवाल को पैदल घर-घर पहुंचते देख लोगों भी काफी खुश हुए फिर लोगों ने जिद्द करके विधायक का स्वागत सत्कार भी किया। इसके बाद विधायक मेघवाल पुरानियों का तला (इशराेल) में नाइयों की ढाणी पहुंचे जहां पर बीएलओ देवराज सऊ के साथ कई ढाणियों में पहुंचकर एसआईआर कार्य में सहयोग किया। वहां से आंटिया निवासी चांदाराम भील की ढाणी पहुंचकर एसआईआर के बारे में लोगों को जानकारी दी। चंदाणियों का तला (कापराऊ) के बीएलओ उमाराम सेंवर के साथ खीमसिंह रूपसिंह रावणा राजपूत के घर पहुंचकर एसआईआर के फॉर्म वितरित किए। भाजपा कार्यकर्ता पबसिंह व उनकी धर्मपत्नी का दस दिन के अंतराल में निधन होने पर आयोजित शोकसभा में भी शिरकत की। उसके पश्चात धूनदान की होदी बूठ में सवाईसिंह के पिता खुमाणदान के निधन पर शोकसभा एवं मिठडा़ऊ में रणछाराम गर्ग के पिता इंद्राराम के निधन पर रखी शोकसभा में शामिल होकर सांत्वना दी। चौहटन में कानसिंह के पिता वागसिंह के निधन पर पगड़ी रस्म कार्यक्रम में भी शिरकत की। सांवलोर में खेमाराम नाई की माता मानी देवी के निधन पर रखी बैठक में भी शिरकत की।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
