
बाड़मेर (Barmer) राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति का संदेश लेकर जम्मू से रवाना हुई बीएसएफ की मोटरसाइकिल रैली शनिवार को बाड़मेर पहुंची l इस दौरान बीएसएफ बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय उप महानिरीक्षक कृष्ण मोहन प्रसाद ने ध्वजारोहण से रैली का स्वागत किया। स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों एवं बीएसएफ जवानों ने तालियों की गड़गड़ाहट और जय हिंद के नारों से राइडर्स का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर बीएसएफ बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय उप महानिरीक्षक कृष्ण मोहन प्रसाद ने कहा कि बीएसएफ के 61 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मोटर साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करना, नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता फैलाना और युवाओं को सीमा सुरक्षा बल में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है।उन्होंने कहा कि बीएसएफ न केवल सीमाओं की रक्षा करता है, बल्कि राष्ट्र की एकता और युवा शक्ति को प्रेरित करने का कार्य भी करता है। उन्होंने राइडर्स का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी l इस मोटरसाइकिल रैली में बीएसएफ की 60 राइडर्स की साहसी टीम, जिसमें चार महिला राइडर्स भी शामिल हैं l यह रैली 19 नवंबर को भुज पहुंचेगी l जम्मू से 09 नवंबर को रवाना हुई यह रैली अब तक 1,165 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। रैली का नेतृत्व सहायक कमांडेंट सागर पाटिल कर रहे हैं, जबकि उप कमांडेंट भुवन सिंह इसका समग्र पर्यवेक्षण कर रहे हैं। अब तक 60 राइडर्स की यह टीम पंजाब के गुरदासपुर, फिरोजपुर और राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर, पोकरण होते हुए बाड़मेर पहुँची। बाड़मेर में आयोजित समारोह के दौरान बीएसएफ की गौरवशाली यात्रा पर आधारित एक प्रेरणादायक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। बच्चों ने राइडर्स से सीधा संवाद किया और उनकी साहस गाथाएँ सुनीं। कार्यक्रम में सेवानिवृत कमांडेंट जोर सिंह, बाड़मेर के गणमान्य नागरिक, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और सैकड़ों सीमा प्रहरी उपस्थित रहे। बीएसएफ गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l *महिला सशक्तिकरण का जीवंत प्रतीक*रैली में शामिल महिला राइडर्स बीएसएफ की प्रसिद्ध सीमा भवानी मोटरसाइकिल टीम की परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं। 2016 में गठित यह महिला डेयरडेविल टीम दिसंबर 2022 में सात लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है। इन बहादुर महिलाओं की उपस्थिति न केवल सीमा पर ड्यूटी, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी उनकी समर्पित भूमिका को रेखांकित करती है। वही1988 से सक्रिय पुरुष राइडर्स जांबाज टीम के सदस्य शामिल हैं, जिसके नाम 36 सवारों का मानव पिरामिड और 12 फीट 9 इंच ऊँची सीढ़ी पर दो सवारों की सबसे लंबी सवारी का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।*17 नवंबर को बाड़मेर से करेगी प्रस्थान* मोटर साइकिल रैली 17 नवंबर को बाड़मेर से चोहटन, धनाउ, बाखासर, मावसरी, चंदनगढ़,लोधरानी, भरदावे मार्ग से गुजरते हुए सुईगाम (गुजरात) के लिए प्रस्थान करेगी। यह रैली 11 दिनों में 1727 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर 19 नवंबर को भुज गुजरात में संपन्न होगी। उल्लेखनीय है कि सीमा सुरक्षा बल, विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है, जो पाकिस्तान और बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा कर रहा है। यह बल 01 दिसंबर 2025 को राष्ट्र की सेवा मे अपने विशिष्ट और गौरवशाली 60 वर्ष पूरे करेगा।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
