
बाड़मेर (Barmer) शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में युवक को बेहोश कर घर से सोने चांदी के आभूषण लूट कर ले जाने वाली युवती व उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया है पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ करने में जुटी हुई है बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि बाड़मेर शहर के सवाई लाल सोनी को 12 नवंबर एक महिला ने नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और उसके बाद घर से सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई थी पुलिस को सूचना मिलने के बाद तुरंत अलग-अलग टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की थी और उसके बाद पुलिस ने आरोपी विजयलक्ष्मी और पूजा उर्फ गौरी निवासी जोधपुर हाल निवासी अहमदाबाद धीरेंद्र सोनी व लक्ष्मण सोनी को अहमदाबाद से दस्तयाब कर गहन पूछताछ की तो आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। तीनों ने मिलकर लूट की योजना बनाई और अहमदाबाद से गाड़ी में सवार होकर तीनों ही बाड़मेर पहुंचे और विजयलक्ष्मी ने सवाई लाल को मैसेज किया उसके बाद वह विजय लक्ष्मी को लेने के लिए रेलवे स्टेशन के पास एक होटल पर पहुंचा और उसकी चाय पिलाई और उसके बाद जैसे ही घर लेकर गया तो विजय लक्ष्मी ने नाश्ते में उसको नशीला पर पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और घर की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात लेकर अपने साथियों के साथ वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई।जोधपुर की रहने वाली आरोपी विजयलक्ष्मी पहले से शादीशुदा है लेकिन पति के साथ अनबन चल रही है और अहमदाबाद में लव इन रिलेशनशिप में रह रही है। और शादियों में महिलाओं के मेहंदी लगाने का भी काम करती है। कुछ समय पहले शादी में सवाई लाल से मिली थी और उसके बाद अपने साथी धीरेंद्र व लकी के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
