
जैसलमेर (Jaisalmer) राष्ट्रगीत “वन्देमातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, जैसलमेर के स्वास्थ्य भवन सभागार में राष्ट्रगीत “वन्देमातरम्” का सामूहिक गायन अत्यंत श्रद्धा, जोश और देशभक्ति के उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल के नेतृत्व में कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने एक साथ “वन्देमातरम्” का गायन किया। इस दौरान परिसर में देशभक्ति की अनूठी गूंज एवं मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना स्पष्ट रूप से अनुभव की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि “वन्देमातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय चेतना, एकता एवं मातृभूमि के प्रति अटूट श्रद्धा का प्रतीक है। डॉ पालीवाल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्र के प्रति समर्पण, एकता एवं गर्व की भावना को सशक्त बनाना है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन हमें यह स्मरण कराता है कि हम सब एक ही ध्वज, एक ही पहचान और एक ही भावना से बंधे हैं। इस अवसर पर कार्यालय पूर्ण रूप से देशभक्ति के रंग में रंगा दिखाई दिया । इसके साथ ही विभागीय कार्मिकों ने स्वदेशी संकल्प भी लिया गया इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम डी सोनी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निखिल शर्मा, बीसीएमओ सम डॉ खिवराज सिंह सहित विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
