
जैसलमेर (Jaisalmer) जिला कलक्टर प्रतापसिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उन्होंने जिले में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं, विभिन्न विभागों के प्रगतिरत कार्यों, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त परिवादों, सम्पर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों, विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, ई-फाइलिंग, अंतर्विभागीय मुद्दों, ई-श्रम योजना, प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पी.एम सूर्यघर योजना, कर्मभूमि से मातृभूमि योजना सहित अन्य गतिविधियों की विस्तार से प्रगति की समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवंटित लक्ष्यों की समय पर पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम में स्वीकृत कार्यो की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित कार्यकारी एंजेसी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शीघ्र ही इन कार्यो की तकनीकी स्वीकृति जारी करावें ताकि समय पर वितीय स्वीकृति जारी की जा सकें। उन्होनें एमपी एवं एम एल ए लेड में बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्रों के मामलों में सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि वे पूर्ण कार्यौ का आगामी बैठक तक उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला परिषद में प्रस्तुत कर दे। उन्होनें पट्टा रहित विद्यायलयों के सम्बन्ध में ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद व नगर परिषद क्षेत्र के लिए आयुक्त नगर परिषद वे इन विद्यायलयों को शीघ्र ही पट्टा जारी करवा दे। इसके साथ ही विद्युत विहीन विद्यालयों के सम्बन्ध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ऐसे विद्यालयों के लिए डिमांड राशि जारी करने के लिए आवेदन कर दिये है। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रश्मि रानी, सहायक निदेशक लोकसेवाए रोहित वर्मा सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग से सम्बन्धित संचालित योजनाओं एवं कार्यो की प्रगति से अवगत करवाया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
