
जैसलमेर (Jaisalmer) माननीय प्रधानमंत्री की पहल पर निक्षय मित्र योजना के तहत अडानी फाउंडेशन एवं अडानी ग्रीन एनर्जी की ओर से जिले में टीबी रोगियो पोषण किट प्रदान किए गये। इस पोषण किट वितरण का उद्देश्य क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को बेहतर पोषण सहायता प्रदान कर उनके उपचार में सहयोग देना है। अडानी फाउंडेशन एवं अडानी ग्रीन एनर्जी की ओर से जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. स्वप्निल राजवंशी व पीएचसी चांधन चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. ममता ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर भंवराराम द्वारा पीएचसी चांधन में ग्राम पंचायत चांधन गांव व सब सेन्टर डेलासर, धायसर, जांवधजुनी, झाबरा एवं जांवधनई के टीबी मरीजो को 20 पोषण किट वितरण किये गये। इस दौरान डॉ. राजवंशी ने भामाशाओं, अधिकारियों, सेवाभावी लोगों एवं संस्थाओ के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरण करने का आह्वान किया गया, जिससे जिले के टीबी मरीजों को जरूरत के अनुसार पोषक तत्व मिलें और टीबी से मुक्ति पाने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि समस्त टीबी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए टीबी मरीजो को हर स्तर पर निःशुल्क जांच व उपचार सेवाएं उपलब्ध करवाना व ईलाज के दौरान उन्हें अच्छा पोषण मिल सकें। जिसके लिए सामुदायिक सहायता निक्षय मित्र से उपलब्ध करवाना मुख्य उद्देश्य है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
