
भीलवाडा (Bhilwara) मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की ओर से बुधवार को अपरान्ह मेवाड़ चैम्बर भवन में जीएसटी बचत उत्सव एवं सेन्ट्रल जीएसटी पर आपसी परिसंवाद कार्यशाला में रिवर्स चार्ज पर इनपुट टेक्स क्रेडिट एवं जीएसटी रिफण्ड के संबंध में सर्कुलर संख्या 197/09/2023 जीएसटी दिनांक 17.07.2023 के परिपेक्ष में तथा निर्यातकों के शिपिंग बिल को कॉ-रिलेट कर रिफण्ड क्लेम को रिजेक्ट करने, जीएसटीआर 2बी में डाटा मेच के संबंध मे एवं अन्य मुद्दो पर गम्भीर परिचर्चा हुई। उद्यमियों की ओर से मानद महासचिव आर के जैन, सीए एस पी झंवर, निर्यातक जी सी जैन, योगेश लढ्ढा ने विभिन्न मुद्दे उठाये। उद्यमियों की ओर से उठाये गये विभिन्न विषयों का उदयपुर संभाग के अतिरिक्त आयुक्त अरविंद कुमार सिंह ने विस्तार से स्पष्ट किया। मेवाड़ चैम्बर के मानद महासचिव आरके जैन ने बताया कि कार्यक्रम में उद्यमियों की ओर से मानद महासचिव आरके जैन, सीए एसपी झंवर, निर्यातक जीसी जैन, योगेश लढ्ढा ने विभिन्न मुद्दे उठाये। सेन्ट्रल जीएसटी की उदयपुर संभागीय आयुक्त अमिता सिंह कार्यशाला के लिए भीलवाडा कार्यालय से मेवाड चैम्बर के लिए रवाना होने के बाद मुख्यालय से कुछ विशेष कार्य आने कार्यक्रम में नही आ पायी। कार्यशाला के प्रारम्भ में उदयपुर संभाग के अतिरिक्त आयुक्त अरविंद कुमार सिंह, भीलवाडा के एसजीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त हितेन्द्र त्रिवेदी, भीलवाड़ा के सहायक आयुक्त (भीलवाडा सिटी) बलराम मीणा, सहायक आयुक्त (भीलवाडा ग्रामीण) अजय कुमार मोदी, एसजीएसटी उपायुक्त काना राम का चैम्बर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आरसी लोढ़ा, पूर्वाध्यक्ष जीसी जैन, संयुक्त सचिव एनके जैन, आईसीएआई, आईसीएसआई एवं टेक्सबार एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
