
भीनमाल (Bhinmal) शहर की ऐतिहासिक धरोहर दादेली बावड़ी परिसर में रविवार रात यूथ फॉर नेशन संस्था की ओर से भव्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर युवाओं ने शहर के प्राचीन जाकोब तालाब के कायाकल्प और सौंदर्यकरण का संकल्प लिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक पूराराम चौधरी, पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल (रानीवाड़ा), भाजपा प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी, जिला अध्यक्ष जसराज राजपुरोहित, स्वामी दिव्यस्वरूपदास महाराज, समाजसेवी शेखर व्यास, डीएसपी शंकरलाल मसूरिया, सीआई रामेश्वरलाल भाटी तथा पत्रकार संघ अध्यक्ष राव पर्वतसिंह शामिल हुए।
सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि यूथ फॉर नेशन जैसी संस्थाएं समाज में सकारात्मक सोच की नई लहर पैदा कर रही हैं। जाकोब तालाब का कायाकल्प केवल विकास कार्य नहीं बल्कि हमारी विरासत को बचाने का प्रयास है। उन्होंने संस्था की पहल की सराहना करते हुए तालाब के सौंदर्यकरण के लिए 11 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। पूर्व विधायक पूराराम चौधरी ने कहा कि तालाब में शहर का गंदा पानी भरने से गंदगी और बदबू की समस्या बनी हुई है, जिसे दूर करने के लिए ठोस रूपरेखा तैयार की जाएगी। पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ने कहा कि युवाओं की यह पहल समाज के लिए प्रेरणा है और जाकोब तालाब केवल जलस्रोत नहीं, बल्कि जालोर की सांस्कृतिक पहचान है जिसका संरक्षण हर नागरिक का दायित्व है। भाजपा प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी ने कहा कि यूथ फॉर नेशन ने समाजसेवा को आंदोलन का रूप दिया है। उन्होंने युवाओं से स्वच्छता, पौधारोपण और सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
संस्था अध्यक्ष किशोर सांखला ने बताया कि पहले तालाब की पाल पर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई थी, लेकिन संस्था की पहल से अब वहां बगीचे विकसित हुए हैं और हरियाली लौट आई है। उन्होंने कहा कि संस्था निरंतर रक्तदान शिविर, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान और समाजसेवा के कार्य कर रही है। “हमारा लक्ष्य सिर्फ तालाब को सुंदर बनाना नहीं, बल्कि युवाओं में समाजसेवा की भावना जगाना है।” कार्यक्रम का मंच संचालन अपनी ओजस्वी वाणी के लिए प्रसिद्ध मीठालाल जांगिड़ ने किया।
कार्यक्रम में जय रुपाराम माली, नरेंद्र आचार्य, डॉ. अक्षय बोहरा, एडवोकेट निरंजन व्यास, मनोज गुप्ता, सरोज बाफना, सुमेरमल बाफना, भरतसिंह राव भोजाणी, प्रेमाराम बंजारा, ओमप्रकाश खेतावत, बद्रीनारायण गौड़, एडवोकेट सत्यवानसिंह राजपुरोहित, एडवोकेट बालूराम चौधरी, डॉ. भरत सुथार, रवि शंकर दवे, बी.के. गीता बहन, एडवोकेट हेमलता जैन, पार्षद गोमती देवी, ईश्वरसिंह दुधवा, नरेश सुखाड़िया, कीर्ति बाजपेई, डॉ. रिजवान, विक्रम सिंह आर्य, प्रेम सिंह राव सहित बड़ी संख्या में नागरिक, समाजसेवी और युवा उपस्थित रहे।
संस्था मीडिया प्रभारी ललित होंडा ने बताया कि कार्यक्रम में संयुक्त व्यापार महासंघ, सनातन धर्म संस्कृति संगठन, आर्य समाज मंदिर संगठन, हितकारी सेवा संगठन, वारा फाउंडेशन, भगत सिंह सेना, श्रीराम सेना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मरुधरा ब्लड सेंटर, नाहर ब्लड सेंटर, पत्रकार संघ, दिव्यांग सेवा संस्थान, वारा श्याम मंदिर ट्रस्ट, नीम गोरिया खेतलाजी ट्रस्ट, सैमकरी माताजी ट्रस्ट और सेमकारी टाइगर फोर्स सहित कई सामाजिक संगठनों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने जाकोब तालाब को स्वच्छ, सुंदर और पर्यटन दृष्टि से आकर्षक बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष किशोर सांखला, सचिव दिनेश जोशी, कोषाध्यक्ष पृथ्वीराज फुलवरिया, प्रशांत त्रिवेदी, अरविंद माहेश्वरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तन-मन से सहयोग किया।
रिपोर्ट- परबतसिंह राव
