
भीनमाल (Bhinmaal) जिले की विभिन्न गौशालाओं को हो रही समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सोमवार को गौभक्तों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व 3 नवम्बर को जयपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय गोसेवा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि प्रदेशभर की कई गौशालाओं को सरकार द्वारा समय पर अनुदान सहायता राशि नहीं मिल रही है। वहीं, अनेक गौशालाएं गोचर भूमि पर संचालित होने के कारण भूमि आवंटन के अभाव में अनुदान से वंचित हैं।इन प्रमुख मुद्दों को लेकर मलकेश्वर मठ में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें गौशाला संचालकों एवं गौभक्तों ने सामूहिक रूप से ज्ञापन तैयार कर जिला प्रशासन सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि राज्य सरकार शीघ्र ही गौशालाओं को बकाया अनुदान राशि उपलब्ध करवाए तथा भूमि आवंटन से जुड़ी प्रशासनिक बाधाओं का समाधान करे, ताकि गौसेवा कार्य सुचारु रूप से संचालित रह सके।ज्ञापन राजस्थान गोसेवा समिति के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत तहसीलदार बद्रीदान नरपुरा के नेतृत्व में सौंपा गया। इस दौरान उपाध्यक्ष छनगलाल सुथार (मेंगलवा), जिला सचिव दिनेश कुमार पुरोहित, भूतेल गौशाला अध्यक्ष केसाराम देवासी, जाजुशन गौशाला अध्यक्ष भलाराम देवासी, पुनासा गौशाला व्यवस्थापक खंगारदास संत, मेंगलवा गौशाला उपाध्यक्ष मंगलसिंह दहिया, तालियाना गौशाला अध्यक्ष बगाराम चौधरी, भुण्डवा गौशाला प्रबंधक अमराराम देवासी, सायला गौशाला प्रबंधक महावीरचन्द जैन, खोखा गौशाला अध्यक्ष दनाराम जाट, पुनावास गौशाला उपाध्यक्ष आवडदान चारण, देता से छगनलाल सुथार सहित अनेक गौभक्त एवं गौशाला संचालक उपस्थित रहे।गौभक्तों ने ज्ञापन जिला कलेक्टर, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को सौंपकर शीघ्र समाधान की अपील की। अधिकारियों और नेताओं ने इस संबंध में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट – परबतसिंह राव
