
बाड़मेर (Barmer) राष्ट्र गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को जिला चिकित्सालय में प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर में भागीदारी के साथ दिव्यांग सेवा मंदिर की शुरुआत की l इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि आज का दिन हम सबको प्रेरणा देता है। इस गीत ने स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l इसके स्वर हमेशा गुंजायमान रहने के साथ देशवासियों को प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने दिव्यांग सेवा मंदिर की अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह दिव्यांगो के लिए वरदान साबित होगा l चौहटन विधायक आदू राम मेघवाल, समाजसेवी अनंत राम विश्नोई , दीपक कड़वासरा समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने कहा कि भारत माता की स्तुति के इस गीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पूरे देश में गुंजायमान करने का महती कदम उठाया गया है। उन्होंने इस ऐतिहासिक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए जी जान से जुटने की बात कही l उन्होंने कहा कि हम सब संकल्प लें कि भारत माता की अखंडता,सम्मान और गौरव के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और हर पल अपने हृदय से पुकारेंगे वंदे मातरम्, वंदे मातरम् l इस दौरान प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया l इसके अलावा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया l इसमें 25 युवाओं ने रक्तदान कर राष्ट्रीय एकता एवं मानवता का परिचय दिया l इससे पहले प्रभारी मंत्री कुमावत ने फीता काट कर रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ किया l इस अवसर पर जिला कलक्टर टीना डाबी, समाजसेवी दिलीप पालीवाल,रमेश सिंह इंदा,खुमान सिंह सोढा, देवी लाल कुमावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत,मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार,उपखंड अधिकारी यशार्थ शेखर, प्राचार्य डॉ.अनूप सिंह गुर्जर, सीएमएचओ डॉ. विष्णुराम बिश्नोई, अधीक्षक डॉ. हनुमान राम चौधरी, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट भारमल सिंह राजपुरोहित सहित सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य,नोडल अधिकारी, नर्सिंग अधिकारी, पैरामेडिकल स्टाफ एवं नर्सिंग छात्र-छात्राए उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान का संदेश जन-जन तक पहुँचाने, रक्तदान शिविर में जन सहभागिता को प्रेरित करने तथा दिव्यांग सेवा मंदिर के माध्यम से दिव्यांगजनों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक चिकित्सा, प्रमाणपत्र प्रदान करने की दिशा में अभिनव पहल की शुरुआत की गई l इस दौरान प्राचार्य डॉ. अनूप सिंह गुर्जर एवं अधीक्षक डा. हनुमान राम चौधरी ने अतिथियों,प्रशासनिक अधिकारियों, फैकल्टी मेंबर्स, नोडल अधिकारियों,नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ का हार्दिक आभार जताया।
रिपोर्ट- ठाकराराम मेघवाल
