
राजसमंद (Rajsamand) सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने गुरुवार शाम बालकृष्ण स्टेडियम में निर्माणाधीन विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य पर अपनी असंतुष्टि जाहिर करते हुए नगर परिषद के अधिकारियों के समक्ष नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर ही आयुक्त बृजेश राय को ठेकेदार को बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य को समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
