
राजसमन्द (Rajsamand) आलोक स्कूल में महाराणा प्रताप साहित्यिक सप्ताह के अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक मे कविता पाठ – हिन्दी – अंग्रेजी, अंग्रेजी वाद – विवाद, रोल प्ले, स्पेल बेल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया । प्राचार्य ललित गोस्वामी ने बताया कि महाराणा प्रताप साहित्यिक सप्ताह के चतुर्थ दिन कक्षा 1-2 में कविता पाठ – हिन्दी- अंग्रेजी में नन्हें बच्चों ने पयार्वरण, विज्ञान, देश, त्यौहार आदि विषयों से संबंधित कविता पाठ किया । कक्षा 3-5 वर्ग संस्कृति समूह में स्टोरी टेलिंग कॉम्पिटिशन में बच्चों पंचतंत्र से जुड़ी शिक्षाप्रद कहानियां सुनाई जिसमे मित्रता, भाईचारा, ईमानदारी, सहयोग, त्याग, परिश्रम, प्रकृति प्रेम का भाव प्रकट किया।कक्षा 6- 8 वर्ग में रोल प्ले का आयोजन हुआ जिसमे बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा धारण कर व स्टिकर लगाकर अपने विषय से जुड़े डॉयलॉग व प्रसंग बोलकर रोल प्ले किया । व्याकरण, भाषा, जागरूकता, स्वच्छता, सुरक्षा, सेवा आदि से जुड़े विषयों पर शानदार अभिव्यक्ति प्रकट करके अपना रोल निभाया । कक्षा 9 – 12 वर्ग में सोशल मीडिया से हमारा संवाद करने का तरीका प्रभावित हुआ या नही” विषय पर अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष- विपक्ष में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लेकर अपनी बेबाक अभिव्यक्ति का परिचय दिया कक्षा 1-2 वर्ग में में हिन्दी कविता पाठ में मानस, शिवम, साक्षी व उत्कर्ष – प्रथम, माधवी, वैदिक, आरव, नीलांजना- द्वितीय व अंग्रेजी कविता पाठ में मानस,रितुराज, काव्या, हिमाक्षी- प्रथम व मानवी,जिनल व निखिल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा 3-5 वर्ग संस्कृति समूह में स्टोरी टेलिंग कॉम्पिटिशन में खुशी पालीवाल कक्षा 4 व शुभम मीना कक्षा 5- प्रथम, वेदांत कुमावत कक्षा 4 व विदित राव कक्षा 5 – द्वितीय व गुनिका कुमावत कक्षा 4 तृतीय , कक्षा 6 से 8 में आयोजित रोल प्ले कॉम्पिटिशन में कक्षा 6 व 7 का विद्यार्थी समूह – प्रथम व कक्षा 8 का विद्यार्थी समूह द्वितीय स्थान पर रहा । इसी तरह स्पेल बेल कॉम्पिटिशन में टीम 1 में शिवानी, रुद्राक्षी, आराध्या – प्रथम, टीम 2 में पूर्वा, पूजा,परिधि – द्वितीय व टीम 3 व 4 में शामिल युविका, सिद्धि,ध्रुवपाल,आरवी, वंशिका व दानिश नाथ ने तृतीय स्थान बनाया । कक्षा 9 से 12 के वर्ग में अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में पूर्वाई राजावत कक्षा 12 साइंस – प्रथम, ख्याति शर्मा कक्षा 10 – द्वितीय,धर्मिष्ठा पालीवाल कक्षा 9 व कोमल मेवाड़ा कक्षा 11 कॉमर्स संयुक्त रूप से – तृतीय रही । इसी तरह विपक्ष में -दिव्या खिलनानी कक्षा 11 साइंस- प्रथम, यश्विनी सोनी कक्षा 10 व प्रियांश साहू कक्षा 11 साइंस संयुक्त रूप से द्वितीय व कुसुम सिरवी कक्षा 12 कॉमर्स ने – तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
