
मोही (Mohi) मगरिया क्षेत्र में सांवरिया क्लब मोही के तत्वावधान में घांची कचेलिया तेली समाज की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मेवाड़ स्पोर्ट्स मोही ने मां चामुंडा क्लब देवपुरा को हराकर अगले दौर में जगह बनाई।सांवरिया क्लब के गोपाल तेली ने बताया कि इससे पहले खेले गए मैचों में महाकाल क्रिकेट क्लब भागल ने नागनेचा नवलपुरा को पराजित किया, वहीं न्यू एमडी ग्रुप शिवपुरा ने श्रीराम क्लब को मात दी।सांवरिया क्लब मगरिया ने डीएन ग्रुप अरनोटा को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसी प्रकार सांखला ग्रुप मोही ने हरेश्वर महादेव केटीएस उदयपुर को शिकस्त दी।लगान जूनियर केलवा ने मोही रेड को हराया, जबकि आरआरआर ग्रुप ने आकोला रॉयल्स को मात दी। रॉयल ग्रुप मानपुर ने बिजनेस ग्रुप राज्य आवास को हराया।हरिओम ग्रुप केलवा ने श्री बालाजी क्रिकेट क्लब भागल को पराजित किया, वहीं ईगल मोही ने भेरुनाथ क्लब गाजियाबाद को हराया। इलेवन स्टार मोही ने एससीजी केलवा पर जीत दर्ज की।मैचों में निर्णायक की भूमिका नवरत्न तेली, पवन तेली, कन्हैयालाल तेली, चेतन तेली, नरेश तेली, मुरली चौहान, कमलेश तेली, जगदीश तेली और पवन तेली ने निभाई।प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए गांव के वरिष्ठ नागरिक देवीलाल, नारायणलाल, रामलाल, कालूराम, नानालाल, पूर्व सरपंच जगदीशचंद्र तेली सहित सैकड़ों समाजजन और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।प्रतियोगिता में हर मैच के साथ रोमांच बढ़ता जा रहा है। दर्शकों ने खिलाड़ियों के शानदान शॉर्ट र्और बॉलिंग पर हौसला बढ़ाया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
