
रेवदर (Reveder) लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को रेवदर में राजस्थान पुलिस की अगुवाई में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन हुआ। एकता, अनुशासन और देशभक्ति से सराबोर इस कार्यक्रम का शुभारंभ जीरावल चौराहे से हुआ, जो राजकीय पवेलियन तक उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजन लोहिया, डिप्टी मनोज कुमार गुप्ता, एवं थाना अधिकारी सीताराम पंवार सहित अनेक प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस, जीआरपी, सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुबह की हल्की ठंडक के बीच करीब 150 प्रतिभागियों ने एकता का संदेश देते हुए कदम से कदम मिलाया ओर युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी में जोश देखने को मिला। दौड़ के समापन के बाद अधिकारियों एवं प्रतिभागियों ने पौधारोपण कर हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थितों ने एक स्वर में राष्ट्रभक्ति की भावना व्यक्त की।
रिपोर्ट – रमेश माली
