
मंडार (Mandar) शहर में डीसा हाइवे रोड स्थित राजपुरोहित समाज द्वारा रविवार को राजपुरोहित समाज तत्वावधान में प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें समाज की 40 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। राजपुरोहित प्रगति संस्थान का वार्षिक दिपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मंडार सोरडा जेतावाडा पिथापुरा वासाडा भाडोता धनियावाडा के समाजबंधुओं ने भाग लिया । जिसमें प्रतिभा वान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया । संस्थान के अध्यक्ष मोहन लाल राम लालजी ने समाज में शिक्षा हेतु जागरूकता लाने पर जोर दिया। विशेष कर बालिकाओं के शिक्षा हेतु छात्रावास बनाने के लिए 10000 वगफुट का बड़ा पलौट समाज को भेंट किया। भामाशाह मोहन लाल राजपुरोहित ने कहा की समाज में महिलाओं और बेटियों की शिक्षा को लेकर अब सोच बदल रही है, और यह समारोह उसी परिवर्तन का प्रतीक है। थानाराम पुरोहित ने कहा की जब हम बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करते हैं, तो यह उस सामूहिक प्रयास का परिणाम होता है समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह बहुत ही सराहनीय है, इससे इन प्रतिभाओं का हौसला बढ़ता है उक्त समारोह में समाज बन्धुओं की मुकेश कुमार, राम लालजी पुरोहित मंडार, देवाजी पुरोहित सोरडा, भरत पुरोहित जेतावाडा, जोईताजी पुरोहित पिथापुरा, हकमाजी पुरोहित वासाडा, तिकमभाई पुरोहित वासाडा सहित समाजबंधु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अशरफ भाटी
