
राजसमंद (Rajsamand) मोही कस्बे के मांगरिया क्षेत्र में क्षत्रिय घांची कचेलिया तेली समाज की ओर से आयोजित 20वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। समाज की एकजुटता और खेल भावना से ओतप्रोत इस आयोजन में राज्यभर की 51 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए रोमांचक मुकाबलों में भेरुनाथ क्लब राज्यावास ने रॉयल चैलेंजर्स भगवानपुरा को 79 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसी तरह डी.एन. अरनोटा ने माखन चोर ग्रुप देवतलाई को 9 विकेट से हराया। महाकाल क्रिकेट क्लब भागल, ने विनायक क्लब देवपुरा, को 73 रन से मात दी, जबकि मोही रेड क्लब ने कड़े संघर्ष में डायमंड क्लब को 9 रन से हराया। आर.आर.आर. ग्रुप ने मां चामुंडा क्लब देवपुरा को 5 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दिन के आखिरी मुकाबले में सांवरिया क्लब मगरिया ने श्रीदेव क्लब पालरा को 10 विकेट से पराजित किया। सांवरिया क्लब मगरिया, मोही के तत्वावधान में हो रही इस प्रतियोगिता में समाज के युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति के मुकेश नकुम, ने बताया कि मैचों में निर्णायक की भूमिका नवरत्न तेली ,और लादू लाल तेली ,निभा रहे हैं।
समाज बंधुओं और दर्शकों की बड़ी संख्या मैचों का रोमांच देखने मैदान पर पहुंच रही है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
