
राजसमंद (Rajsamand) मोही कस्बे के मांगरिया क्षेत्र में क्षत्रिय घांची कचेलिया तेली समाज की ओर से आयोजित 20वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौरासी चौखला अध्यक्ष भोलीराम पालरा ने की, जबकि मुख्य अतिथि उपसरपंच दिग्विजय सिंह भाटी थे। विशेष अतिथि के रूप में नानालाल शार्दुल, यादवेंद्र सिंह भाटी, नारायण लाल सुरैचा, नानालाल सिंदल, रामलाल तेली और गोवर्धन लाल देवपुरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन किशन लाल तेली ने किया। उद्घाटन मैच महादेव क्लब भागल और लगान जूनियर क्लब केलवा के बीच खेला गया। अतिथियों ने दोनों टीमों से परिचय कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सांवरिया क्लब मगरिया मोही के तत्वावधान में हो रही इस प्रतियोगिता में राज्यभर की 51 टीमें भाग ले रही।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
