
राजसमंद (Rajsamand) श्री विट्ठल नामदेव मंदिर, बस स्टैंड, कांकरोली श्री विट्ठल नामदेव मंदिर, कांकरोली में भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया, जो समाजजनों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में भगवान श्री विट्ठल नामदेव ,के समक्ष विधिवत अन्नकूट पूजन किया गया तथा सभी भक्तों ने स्नेहपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के पुजारी राजेन्द्र चौथमल भण्डारी, किशन भण्डारी, मदन लाल , भगवती लाल पीलिया, रमेश पीलिया, सुरेश पीलिया, गोपाल लाल छिपा, अशोक , कमल , विशाल , रतन , धीरज , शंभूकरण , ओमप्रकाश पीलिया, मनोज सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु एवं महिलाएं उपस्थित रहे। सभी उपस्थित जनों ने समाज की एकता एवं धार्मिक परंपराओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया तथा समाज की उन्नति हेतु शुभकामनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति गीतों से गुंजायमान रहा और वातावरण में भक्ति, उत्साह एवं सौहार्द का अद्भुत संगम दिखाई दिया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
