
राजसमंद (Rajsamand) आगामी दीपावली और अन्य त्यौहारों के मध्यनजर नगर परिषद राजसमंद ने किसी भी आकस्मिक आगजनी या आपात स्थिति से निपटने की अपनी तैयारियों की समीक्षा करने हेतु एक मॉकड्रिल का आयोजन किया। सायं 5:49 बजे डीमार्ट परिसर में आग लगने की सूचना पर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल तत्काल सक्रिय हुआ। अभ्यास के दौरान फायर कर्मियों ने समयबद्ध तरीके से आग को बुझाने और फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने का प्रदर्शन किया, जिन्हें तत्परता से आर. के. राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और की स्थिति की निगरानी
घटना की सूचना मिलते ही उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमन्त जिंदल, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, सभापति अशोक टांक तथा कांकरोली थाना पुलिस दल मौके पर पहुंचे और स्थिति की निगरानी की। सभी विभागों के अधिकारियों ने समन्वित रूप से कार्य करते हुए आग पर नियंत्रण पाया और राहत कार्यों का संचालन किया। इस अभ्यास के दौरान आपसी समन्वय, तत्परता और कार्यकुशलता की भी परख की गई।
समयबद्ध कार्रवाई से प्रदर्शित हुई तत्परता और दक्षता घटना क्रम के अनुसार 5:49 बजे फायर की सूचना प्राप्त होते ही 5:58 बजे उपखण्ड अधिकारी एवं फायर वाहन मौके पर पहुंचे। 5:59 बजे आयुक्त और सभापति भी स्थल पर पहुंचे तथा 6 बजे आग पर नियंत्रण पा लिया गया। 6:02 बजे कांकरोली थाना पुलिस, 6:05 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा 6:08 बजे आर. के. चिकित्सालय की एम्बुलेंस पहुंची। 6:15 बजे घायलों को आर. के. राजकीय चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया। पूरी कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ कि नगर परिषद की आपदा प्रबंधन टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
