
राजसमंद (Rajsamand) भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा द्वारा आयोजित सीपीआर अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत कोतवाली थाना राजनगर के पुलिस जवानों को सीपीआर देने का लाइव प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को आपातकालीन स्थितियों में तुरंत जीवन रक्षा हेतु तैयार करना है। सोसायटी के मानद सचिव बृजलाल कुमावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में सीपीआर की आवश्यकता, इसका सही तरीका और किसी भी आपातकालीन जरूरत पर व्यक्ति को बचाने के हर पहलू पर विस्तृत जानकारी दी गई। कोतवाली में उपस्थित पुलिस जवानों ने प्रशिक्षक डॉ राधेश्याम कुमावत के मार्गदर्शन में उत्साहपूर्वक लाइव डेमो के साथ सीपीआर देने का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान जवानों को दिल का दौरा पडऩे या सांस रुकने जैसी गंभीर स्थिति में पीडि़त को अस्पताल पहुँचने से पहले प्राथमिक सहायता देने के गुर सिखाए गए। इस अवसर पर मानद सचिव बृजलाल कुमावत, वाइस चेयरमैन प्रकाश कोठारी, संयुक्त सचिव दीपचंद गाडरी, गोपाल लाल सरगरा उपस्थित रहे। थाना अधकारी संवाईसिंह के निर्देशन में पुलिस के जवान भंवरसिंह, ओम प्रकाश, सुमित्रा, सुधिता, कालूराम, पदम, अमित, जगदीश, रमेश, मनोज सहित पुलिस के अन्य जवानों को प्रशिक्षण दिया। रेडक्रॉस सोसायटी की इस पहल को स्थानीय पुलिस बल को आपदा के समय अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
