
राजसमंद (Rajsamand) क्षेत्र के सिन्देसर कलां गांव में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्थानीय श्रीदेव क्लब ने जीतकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। गांव स्थित खेल मैदान पर आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार शाम को श्रीदेव क्लब एवं मेजबान फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। इसमें श्रीदेव क्लब के खिलाउि़यों ने कप्तान भगवत गुर्जर के नेतृत्व में पूरे जोश के साथ उम्दा खेल प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इसके बाद समापन समारोह हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रशासक कंवर लाल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच चावंड सिंह, कांग्रेस इकाई अध्यक्ष शोभा लाल जाट, लक्ष्मण जायसवाल, संजय जायसवाल, ओमप्रकाश प्रजापत आदि थे। समारोह में अतिथियों ने विजेता श्रीदेव क्लब को ट्रॉफी एवं राशि प्रदान की वहीं उप विजेता फ्रेंड्स क्लब सहित प्रतियोगिता के अन्तर्गत बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय प्रबुद्धजन, खिलाड़ी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
