
जैसलमेर (Jaisalmer) में जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई। आग ने भीषण रूप ले लिया। बचने के लिए पेसेंजर चलती बस से कूद गए। हादसे में 2 बच्चों, 4 महिलाओं समेत 15 लोग झुलस गए। झुलसे यात्रियों को तीन एंबुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल लेकर गए। जहां से सभी को जोधपुर रेफर कर दिया। अधिकांश यात्री 70 प्रतिशत तक झुलसे हैं। जानकारी के अनुसार बस में 57 लोग सवार थे। नगरपरिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर
कृष्णपालसिंह राठौड़ ने हादसे में 12 लोगों की जलने से मौत होने की आशंका है। आग लगने का कारण बस की एयर कनडीसन में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बस में आग लगने का हादसा जैसलमेर के थईयात गांव के पास हुआ। आग की लपटें और धुआं काफी ऊंचाई तक उठता रहा। बस रोजाना की तरह मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। करीब 20 किलोमीटर दूर रास्ते में थईयात गांव के पास अचानक बस के पिछले हिस्से में धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे।
राहत कार्य शुरू किया। लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। झुलसे यात्रियों को तीन एंबुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल लेकर गए। जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल प्रबंधन का कहना है कि 15 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्रसिंह के जैसलमेर पहुँच गए है । खींवसर जैसलमेर के प्रभारी मंत्री भी हैं। सीएम ने घटना को लेकर जिला प्रशासन से फीडबैक लिया है।कलेक्टर प्रतापसिंह ने बताया कि हादसे के बाद बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। चार घंटे बाद साढ़े सात बजे तक भी बस की बॉडी गर्म है। हादसे में 15 घायल थे, जिन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया है। बस में बाकी बची सवारियों की बॉडी है। कुछ देर में इन्हें निकालना शुरू कर दिया जाएगा। बस गर्म होने के कारण बॉडी निकालने में देरी हो रही थी । जोधपुर और जैसलमेर में फॉरेंसिक टीम द्वारा डी एन ए टेस्ट किया जा रहा है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
