
राजसमंद (Rajsamand) चौखला आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत श्री नामदेव गहलोत छीपा समाज आम मेवाड़ चौखला क्षेत्र, आकोला जिला चित्तौड़गढ़ एवं श्री नामदेव गहलोत छीपा समाज समिति, कांकरोली द्वारा संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के पारस्परिक जुड़ाव, सामूहिक निर्णय प्रक्रिया और सामाजिक जनगणना को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में मुख्य रूप से समाज की सामाजिक जनगणना कराने का निर्णय लिया गया, जिसमें चौखला क्षेत्र के समस्त परिवारों की जानकारी, अविवाहित, युवक,युवतियों, का विवरण और समाज की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का डेटा एकत्र किया जाएगा।
बैठक की प्रमुख कार्यवाही
बैठक का शुभारंभ चौखला कमेटी एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा आराध्यदेव संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के विग्रह पर माल्यार्पण एवं धूप प्रज्ज्वलन से किया गया। जय श्री नामदेव जी महाराज के जयकारों के साथ बैठक आरंभ हुई। समाज की जनगणना प्रगति की समीक्षा की गई। पाया गया कि कांकरोली क्षेत्र में सूचना संकलन की गति धीमी है। इसे गतिशील बनाने पर विशेष बल दिया गया तथा जिन परिवारों ने अभी तक जनगणना पत्रक नहीं भरे हैं, उन्हें शीघ्र पत्रक उपलब्ध कराकर व्यक्तिगत रूप से समझाइश देने का निर्णय लिया गया।
आगामी समीक्षा बैठक *आकोला जिला चित्तौड़गढ़ में आयोजित की जाएगी।
बसंत उत्सव को कांकरोली में बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं एवं खेलकूद प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। बसंत पंचमी पर्व समाज की एकता और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक बने, इसके लिए सभी चौखला क्षेत्र के समाज बंधुओं को आमंत्रित किया जाएगा। समाज में उत्पन्न आपसी मतभेदों एवं मनमुटावों के समाधान हेतु वाद-विवाद निस्तारण समिति गठित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस पर विस्तृत निर्णय अगली बैठक में लिया जाएगा।
समाज की दुकानों से संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा की गई और शीघ्र समाधान पर बल दिया गया। छीपा समाज के अध्यक्ष कन्हैया लाल बाकलीवाल, मंत्री ओमप्रकाश पिलिया, ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री रमेशचंद्र पिलिया ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी को समय, सेवा और आपसी सहयोग द्वारा समाज को नए आयामों पर पहुंचाना होगा। संरक्षक प्रकाश डिग्गीवाल , किशन गंगवाल, ने समाज में आपसी समझाइश और जुड़ाव पर विशेष बल दिया।
बैठक में उपस्थित
गोपाल लाल बगैरवाल ,अध्यक्ष धीरज सरावगी मंत्री, राधेश्याम डिगीवाल कोषाध्यक्ष ,सुरेशचंद्र दिलोदरा,अध्यक्ष, चौखला संस्था आकोला, ललित तलाईच मंत्री मदनलाल उदयवाल कोषाध्यक्ष, कन्हैयालाल बाकलीवाल, ओमप्रकाश पीलिया, हीरालाल जोशी, सुरेश चंद्र, गोपाल लाल गोटरवाल, दलीचंद्र, चंद्रप्रकाश, सत्यप्रकाश, रतनलाल धनोपीया, रतनलाल गोटरवाल, हरकलाल , किशन भंडारी, नंदलाल , शंकर , रमेश कैलाशचंद्र गोठवाल, मांगीलाल जडिया, भगवतीलाल , नीरज सरावगी,
नंदकिशोर बघेलवाल, ख्यालीलाल छीपा ,सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
