
रेवदर (Reveder) देश में लागू हुए नए आपराधिक कानूनों को लेकर सोमवार को देशभर के पुलिस थानों में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसी क्रम में रेवदर थाने में भी पुलिसकर्मियों एवं आमजन के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उद्घाटित नए आपराधिक कानूनों पर आधारित राष्ट्रीय प्रदर्शनी का लाइव प्रसारण देखा गया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से उपस्थित लोगों को भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) जैसे नए कानूनों की प्रमुख बातें और इनके उद्देश्य विस्तार से समझाए गए। कार्यक्रम के दौरान थानाधिकारी सीताराम पंवार सहित समस्त पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन नए कानूनों का उद्देश्य न्याय प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, त्वरित एवं पीड़ित-केन्द्रित बनाना है। थानाधिकारी पंवार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से पुलिसकर्मियों और आमजन दोनों को नए प्रावधानों की जानकारी मिलती है, जिससे आने वाले समय में इन कानूनों का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सकेगा। लाइव प्रसारण के दौरान लोगों ने नई व्यवस्थाओं और पुराने कानूनों में हुए बदलावों को ध्यानपूर्वक सुना और समझा। प्रदर्शनी को लेकर पुलिस थाने परिसर में विशेष रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई थी।
रिपोर्ट- रमेश माली
