
क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि सोजत रोड (Sojat Road) की नर्सिंग ऑफिसर वीणा गुप्ता को नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय समारोह “हिंदी-उर्दू अदबी संगम अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें कविता, संगीत व सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया।
यह कार्यक्रम मुक़द्दिसा सोशल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) द्वारा आयोजित इंटरनेशनल अवॉर्ड सेरेमनी 2025 के तहत ग़ालिब इंस्टिट्यूट, आईवान-ए-ग़ालिब रोड, नई दिल्ली में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में देश-विदेश से कई कवि, शायर व सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां शामिल हुईं।
सम्मान समारोह में वीणा गुप्ता को डॉ. सैयद अली अख्तर नक़वी (समन्वयक, हिंदी-उर्दू अदबी संगम) द्वारा प्रमाणपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वीणा गुप्ता पेशे से नर्सिंग ऑफिसर हैं, साथ ही वे एक प्रतिभाशाली कवयित्री व गायिका के रूप में भी जानी जाती हैं। उन्होंने अपने कार्य से समाजसेवा और सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय पहचान बनाई है।
स्थानीय लोगों व सहयोगियों ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि वीणा गुप्ता ने सोजत क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
