
राजसमंद (Rajsamand) रेलमगरा के सिन्देसर कला ग्राउंड में आयोजित हो रही 34 वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स 17 व 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में जिले से आए हुए एथलिट अपना दम दिखा रहे हैं। शुक्रवार को आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में पैदल चाल इवेंट में राजपुरा के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। केंद्र अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले भर के 400 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । ट्रैक इवेंट प्रभारी राधेश्याम वैष्णव में बताया कि 17 वर्ष पैदल चाल मेंअभिषेक सुखवाल प्रथम हरीश कुमावत द्वितीय हर्षवर्धन सालवी तृतीय,19 वर्ष पैदल चाल में अरविंद सिंह राजावत ,प्रथम अरविंद जाट ,द्वितीय और आयुष कुमावत, तृतीय रहे। फील्ड इवेन्ट प्रभारी लक्ष्मीनारायण तोषनीवाल, ने बताया कि तश्तरी फैक में 17 वर्ष में हिम्मत प्रथम चिराग हरीजन द्वितीय खीम सिंह तृतीय19 वर्ष में हर्षित बुरडक प्रथम सुमित सेन द्वितीय प्रवीण तृतीय रहे । प्रतियोगिता संयोजक विद्याधर सालवी ने बताया कि ऊंची कूद 17 वर्ष में महिपाल गोगाथला प्रथम अजय द्वितीय प्रवीण तृतीय रहे।आयोजक शारीरिक शिक्षक मीनाक्षी शर्मा ,ने बताया कि प्रतियोगिता में आशिक मोहम्मद,कमलाशंकर मेंनारिया,हीरालाल कुमावत,प्रेम सिंह पडियार,नीलम सोमानी ,विजय कुमार शर्मा राजवीर खटीक,अशोक सियाल, लेहरुलाल कुमावत, जाट हरिकांत दशोरा,गणेश लाल कुमावत,देवेंद्र सिंह राणावत, जमना लाल कुमावत, ट्रैक इवेंट फील्ड इवेंट में निर्णायक के रूप मेंअपनी सेवाएं दे रहे हैं ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत