
राजसमंद (Rajsamand ) ग्राम पंचायत एमड़ी के गांव नांदोली में चारण माता मन्दिर के स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा एवं श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को बार एसोसिएशन राजसमंद के अध्यक्ष रामलाल जाट में किया।
गांव के कैलाश पूर्बिया ने बताया कि आगामी 26 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित महोत्सव ज्ञमें बहुत सारे साधु संत पधारेंगे जिनके द्वारा कलश की स्थापना की जाएगी| कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन बार अध्यक्ष जाट के साथ ही पारस बुआ की ओर से भी किया गया। इस दौरान जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन कुमावत, पार्षद चम्पालाल कुमावत, पूर्व पार्षद खुशकमल कुमावत, टु व्हीलर मेकेनिकल एसोसिएशन, बालाजी महाराज मित्र मंडल ,बजरंग चौराया कांकरोली, खाद्यान्न मंडल, टैक्स बार एसोसिएशन, आर्टिकल नक्शा घर एसोसिएशन, एवं सर्राफा यूनियन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत