
भीलवाडा (Bhilwara) केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव तथा राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा, रेडक्रॉस स्टेट चौयरमेन राजेश कृष्ण बिरला ने अलवर जिले के मंगल विहार में आयोजित समारोह में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, अलवर एवं आरईसी फाउंडेशन, गुरुग्राम द्वारा संचालित सर्वसुविधायुक्त पाँच मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का शुभारंभ किया। दोनों मंत्रियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मोबाइल मेडिकल वैन को रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं आरईसी फाउंडेशन को बधाई देते हुए कहा कि इन सर्वसुविधायुक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों तक उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ सुगमता से उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांव-गांव तक आधुनिक शिक्षा पहुँचाने के उद्देश्य से दो “ज्ञान वाहन” पहले ही संचालित किए जा चुके हैं तथा शीघ्र ही छह नए ज्ञान वाहन प्रारंभ किए जाएंगे। यादव ने कहा कि अलवर जिले में स्वच्छता, पर्यटन, शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्रों में हो रहे नवाचारों से स्थानीय विकास को नई दिशा मिल रही है। प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मून्दड़ा ने बताया कि इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि आरईसी फाउंडेशन के सहयोग से शुरू की गई इन पाँच मोबाइल मेडिकल हॉस्पिटल यूनिट्स का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि यह पहल 5.71 करोड़ की लागत से साकार हुई है, जो अलवर जिले के स्वास्थ्य परिदृश्य को सशक्त बनाएगी। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सतत सामाजिक कार्य समाज सेवा की मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स से ग्रामीण अंचलों में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार संभव होगा। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मून्दड़ा ने बताया कि इन सभी मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को टेलीमेडिसिन सुविधा के माध्यम से ई-संजीवनी पोर्टल से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे विशेषज्ञ चिकित्सकों की ऑनलाइन परामर्श सेवाएं ग्रामीण स्तर पर भी उपलब्ध हो सकेंगी। कार्यक्रम में अलवर जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, सेक्रेटी जगदीश जिंदल, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, महासिंह चौधरी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल