
राजसमन्द (Rajsamand) की निशानेबाज नंदिनी सिंह चौहान (Nandini Singh Chauhan) ने राईफल शूटिंग में राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्कोर हासिल करते हुए ओपन साइट इवेंट 19 वर्ग छात्रा वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया है। निशानेबाजी प्रशिक्षक विक्रम सिंह सुनयना राणावत व दल प्रभारी प्रह्लाद सिंह से निशानेबाजी का गुर सीखते हुए प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं के निशानेबाजी के चारो इवेंट में सर्वाधिक अंक पाकर 69 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पर जीत हासिल की गई। बेस्ट शूटर का इनाम भी अपने नाम किया व राजसमन्द जिले का गौरव बढ़ाया है। दल प्रभारी प्रह्लाद सिंह झाला ने बताया कि उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रविवार को नंदिनी सिंह ने यह मुकाम हासिल किया गया। इससे पहले भी नंदिनी सिंह तीन बार राज्य स्तर पर व एक बार रास्ट्रीय स्तर पर भी खेल कर अपनी पहचान बना चुकी है। नंदिनी सिंह मूलतः राजसमन्द जिले के खारंडिया गांव निवासी भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान की सुपुत्री है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत