
सोजत रोड़ (Sojat Road) के समीप सवराड में कला जी राठौड़ मंदिर में निजी कार्य पर देवासी समाज व ग्रामीणों द्वारा मारवाड़ प्रधान मंगलाराम देवासी का ज़ोरदार स्वागत किया गया। गांव के विकास कार्य हमेशा तत्पर रहने वाले प्रधान ने कला जी राठौड़ मंदिर पर सीसी निर्माण कार्य करवाने पर सराहना करते हुये सभी देवासी समाज व कार्यकर्ता द्वारा माला साफा मोमेंटो देखर स्वागत किया गया साथ ही विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रधान ने बताया की पंचायत समिति फंड व विधायक कोष से गांव में विकास की कभी कमी नहीं आने दी है। सवराड में विकास कार्य करवाये गए कार्य की सराहना की । जिसमें सरपंच प्रतिनिधी महेंद्र कुमार, राणाराम देवासी सहित ग्राम वासी व देवासी समाज के लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार