
भीलवाडा (Bhilwara) शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री खांखरा वाले देवता इन्द्रा मार्केट की ओर से धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई। शनिवार रात को सांगानेर स्थित महेश भवन में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भक्ति में लीन होकर हनुमानजी के जयकारे लगाए। कार्यक्रम संयोजक अशोक चेचाणी ने बताया कि सुन्दरकाण्ड पाठ का वाचन राष्ट्रीय संत पं. मिथिलेश नागर द्वारा किया गया। भक्ति संगीत की मधुर ध्वनि के बीच पूरा परिसर रामभक्ति से गूंज उठा। रविवार सुबह महेश भवन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 40 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए और सभी ने मानव सेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर बाहर से आए मरीजों एवं श्वांस रोगियों को दवाइयाँ भी वितरित की गईं। चेचाणी ने बताया कि 6 अक्टूबर, सोमवार को इन्द्रा मार्केट स्थित कार्यालय में श्वांस रोगियों को निःशुल्क दवा वितरण किया जाएगा, जो शाम तक जारी रहेगा। रविवार को ही चारभुजानाथ भगवान की प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति भाव से कार्यक्रम का लाभ उठाया। इस दौरान समिति के सदस्यगण, भक्तगण एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और शरद पूर्णिमा के पावन अवसर को धार्मिक उत्सव के रूप में मनाया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
