
सोजत रोड़ (Sojat Road) पी एम (PM) श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक पत्रिका शितिज का विमोचन शनिवार को हुआ। विमोचन कार्यक्रम विद्यायक शोभा चौहान के मुख्य आतिथ्य , उपखंड अधिकारी मांसिगा राम की अध्यक्षता एवं रफीक मोहम्मद Acbeo के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यायक सोभा चौहान ने कहा कि पत्रिका विद्यालय का दर्पण होती है और पत्रिका का प्रकाशन एक सराहनीय कार्य है। वही विधायक सोभा चोहान ने स्कूल में डॉम निमार्ण बनाने की घोषणा भी की। कार्यक्रम का मंच संचालन व्याख्याता उदघोषक गजेंद्र गर्ग ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चेलाराम वारेसा ,भँवर लाल सेणचा , दिलीप खाटेड , ओमप्रकाश मंडोरा, संजय सिंह चौहान,मनीष जैन , लक्ष्मी कांत भाटी, ज्ञानचंद उपाध्याय, विनय शर्मा, प्रकाश सिंह, पवन गहलोत, ओम प्रकाश वैष्णव, शिवचंद दाधीच, मनोज त्रिवेदी, ओमप्रकाश सांमरिया सहित विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
