
भीलवाडा (Bhilwara) शरद पूर्णिमा के अवसर पर परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी श्री श्री 1008 श्री खांखरा वाले देवता इन्द्रा मार्केट वालों की ओर से श्वांस रोगियों के लिए विशेष दवा का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। यह दवा खीर में मिलाकर पिलाई जाती है और रोगियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होती है। अशोक कुमार चेचाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्वांस रोग के मरीज 6 अक्टूबर 2025 तक इन्द्रा मार्केट स्थित उनके कार्यालय से यह दवा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दवा का सेवन करने से 6 घंटे पहले तक रोगी को उपवास रखना आवश्यक है। खीर के साथ दवा लेने से इसका प्रभाव अत्यधिक बढ़ जाता है और रोगियों को इससे काफी लाभ मिलता है। चेचाणी ने यह भी बताया कि इसी क्रम में 5 अक्टूबर को सांगानेर स्थित महेश भवन में एक विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। समाजसेवी व जनहितकारी कार्यक्रमों में इन्द्रा मार्केट वालों की यह पहल सराहनीय मानी जा रही है।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
