
राजसमंद (Rajsamand) निजी विद्यालय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार राजसमन्द के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा को डीजीपी (DGP )राजस्थान सरकार के नाम पर ज्ञापन सौंप कर एस एच ओ खेडरली जिला भरतपूर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष शांतिलाल कुमावत ने बताया कि भरतपुर जिले के एक निजी विद्यालय में टीसी की बात को लेकर थाना अधिकारी द्वारा शिक्षक के साथ अभद्रता करने मारपीट करने एवं धारा 151 में बंद करने को लेकरआज जिलाधीश के माध्यम से डीजीपी राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेज कर मांग की गई है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। क्योंकि शिक्षक का भविष्य के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होता है और उनके साथ इस प्रकार की घटना से शिक्षकों के आत्म सम्मान एवं स्वाभिमान को ठेस पहुंचती हैं जो कभी स्वीकार नहीं है विद्यालय में टी सी लेने की एक विभागीय प्रक्रिया है उस प्रक्रिया को पूरा करके टीसी प्राप्त की जाती है शिक्षक द्वारा इसी प्रक्रिया को पूरी करने के लिए कहने पर उसके साथ दुर्व्यवहार होना न्याय संगत नहीं है अगर दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई आगेआंदोलन किया जाएगा। साथ ही निकट भविष्य में भी टीसी जैसे सिविल मेटर में पुलिस का हस्तक्षेप रोकने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में प्रवीण गुर्जर डा कमलेश पालीवाल बाबूलाल कुमावत सुरेश पुरबिया शैलेंद्र त्रिपाठी मनीष पालीवाल मुशाईद नुरी सहित कहीं विद्यालय संचालक उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
