
राजसमंद (Rajsamand) दशहरा पर श्री लालन प्रभु साक्षी गोपाल मंदिर से गरबा पंडाल में पधार कर शरद पूर्णिमा के भाव से महारास करने पधारे ।प्रभु के पंडाल पधारने के अवसर पर पूरे रास्ते पुष्पवृष्टि और जे कारे लगाते हुए भक्तजन चल रहे थे और पंडाल में पहुँचने पर सभी नगरवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रभु को विराजित कर आरती उतारी जिसमे बड़ी संख्या में लोगो ने दर्शनों का लाभ लिया एवं शरद महारास शुरू हुआ और राधा कृष्ण बन पारंपरिक परिधानों में सज धज कर आये युवाओ द्वारा देर रात तक गरबा महारास किया एवं प्रतियोगिता में जो कृष्ण राधा बन प्रभु के समक्ष महारास कर रहे युवाओ को विशेष पुरस्कृत किया गया ।साथ ही इस वर्ष यश वर्मा को शम्भू इलेक्ट्रो वर्ड की तरफ़ से प्रथम पुरस्कार वाशिंग मशीन एवं द्वितीय रहे प्राची कुमावत को एल.ई.डी टीवी दिया गया साथ ही 5 वर्ष के जय जैन को ११०० का नगद एवं पुरस्कार दिया गया ।और सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। ग्रुप अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बटौर मुख्य अतिथि समाजसेवी चंचल नंदवाना,हिमानी नंदवाना,पार्षद हेमंत रजक,हेमंत गुर्जर ,चंपालाल का माला इकलाई ओड़ा कर स्वागत किया ।इस मोके पर श्रीलालन ग्रुप की महिला टीम भावना शर्मा ,रिंकू सनाध्य, संगीता कोठारी,अनिता पालीवाल ,किरण साहू , तरुणा कुमावत,पीयूषी भट्ट,ऋषिका शर्मा ,ख़ुशी कोठारी ,विनीता सोनी द्वारा प्रतियोगियों का चयन किया गया ।साथ ही प्रथम द्वितीय के लिए अतिथि आयोजक एवं दर्शकों से सामूहिक निर्णायक बनाए गए जिससे निष्पक्ष निर्णय हो। इस मोके पर आयोजक एवं समाजसेवी कपिल बड़ाला,समाजसेवी चंचल नंदवाना,वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत सिंह गोरवा,सयोजक तरुण साहू, आयोजक मंडल के जिला उपाध्यक्ष महेश कोटवानी,महासचिव कुलवंत चौधरी,रतनलाल जाट,उमेश कुमावत,राज सचदेव,लोकेश शर्मा,अक्षय सनाध्य ,कैलाश सनाध्य ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण गोरवा,रोहित कोठारी,ललित सनाध्य,कमलेश माली, अनिल बेहरिया,पीयूषी भट्ट, कृष्ण सोनी हरिओम सेन सहित कई पदाधिकारियों ने सभी व्यवस्थाए देखते हुए माँ के समक्ष गरबा रास किया। कार्यक्रम का संचालन एंकर महेंद्र पालीवाल एवं पीयूषी भट्ट ने किया ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
