
राजसमन्द (Rajsamand) समीपवर्ती पिपलांत्री कला गांव स्थित शक्तिपीठ चामुण्डा माता मंदिर पर क्षेत्रभर के वरिष्ठजनों सहित यहां से जुड़े श्रद्धालुओं की आमसभा गुरूवार को हुई जिसमें मंदिर सम्बन्धी व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए गठित मंदिर कमेटी के चुनाव कराए गए। शारदीय नवरात्रा पूर्ण होने पर परम्परानुसार हुई आमसभा में मंदिर पर चल रही मौजूदा व्यवस्थाओं एवं भावी क्रियाकलापों को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर जय चामुण्डा माता मंदिर कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया भी हुई। इसके तहत मंदिर से जुड़े पिपलांत्री कला, मेणाव, गुगलेटा, नंगाजी की भागल, मनावेतों की भागल, सेंदवा की भागल, आरणा, बेड़ा रहट, सिंधुजी की भागल, कड़ेचों का गुड़ा, सेरूपाइरा, दीपाजी की भागल सहित छोटे-बड़े सभी गांवों व भागलों के बड़ी संख्या में सर्व समाज के श्ऱद्धालु सदस्यों ने चुनाव सम्बन्धी चर्चा में सहभागिता निभाते हुए अध्यक्ष पद के निर्वाचन पर अपनी राय प्रस्तुत की। वरिष्ठजनों सहित भक्तजनों ने इस सम्बन्ध में विस्सृत चर्चा उपरांत सर्व सम्मति से बीते दो कार्यकाल से लगातार अध्यक्ष पद पर कार्यरत शम्भूसिंह आरणा के नाम का प्रस्ताव रखा। इस पर विचार-विमर्श उपरांत शम्भू सिंह आरणा को तीसरी बार पुनः अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस परर उपस्थित श्रद्धालुओं ने करतल ध्वनि से अपनी सहमति जताते हुए स्वागत किया।
इस दौरान प्रेम श्रीमाली, कमलेश श्रीमाली, शांतिलाल सुथार, प्रकाश श्रीमाली, भंवरसिंह कड़ेचा, रामसिंह आरणा, किशनसिंह, धूलसिंह आरणा, किशनसिंह आरणा, धनसिंह मेणाव, कन्हैया लाल श्रीमाली आदि वरिष्ठजनों ने विचार व्यक्त करते हुए मंदिर से जुड़ी व्यवस्थाओं पर चर्चा की तथा हर्ष जताया कि जन-जन की आस्था के केन्द्र उक्त शक्ति स्थल पर निरन्तर विकास हो रहा है। साथ ही सभी के सहयोग से भविष्य में और भी काई महत्वपूर्ण कार्य कराने की बात भी कही। निर्वाचन उपरांत अध्यक्ष शम्भूसिंह आरणा ने कहा कि श्रद्धालुओं की भावना के अनुरूप शक्ति स्थल पर विकास को आगे बढ़ाया जाएगा जिसमें सभी क्षेत्रवासियों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने क्षेत्र में समृद्धि व खुशहाली की कामना भी की।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
